हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में पकड़ा चांदी के गहने बेच रहा हरियाणा का व्यापारी, विभाग ने ठोका ₹55798 जुर्माना - सुंदरनगर लोकल न्यूज

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में एक हरियाणा के व्यापारी को बिना बिल के चांदी के गहने बेचते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा है. वहीं, विभाग ने व्यापारी पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Trader from Haryana
सुंदरनगर में पकड़ा चांदी के गहने बेच रहा हरियाणा का व्यापारी

By

Published : Jul 7, 2023, 5:12 PM IST

सुंदरनगर:राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने मंडी जिले के सुंदरनगर में बिना बिल चांदी के गहने बेच रहे हरियाणा के एक व्यापारी को रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी हासिल की है विभाग की टीम ने आरोपी को हजारों रुपए का जुर्माना भी ठोका है.

जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम गुरुवार शाम सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में मौजूद थी उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जब हरियाणा के एक व्यापारी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 13.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए. जब व्यापारी से विभाग की टीम ने बिल मांगा तो व्यापारी बिल पेश नहीं कर पाया. जिस पर विभाग की टीम ने व्यापारी पर ₹55798 जुर्माना लगाया है.

मामले की जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के व्यापारी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 13.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए हैं. व्यापारी मौके पर किसी भी तरह का बिल पेश नहीं कर पाया जिसके चलते व्यापारी को ₹55798 जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने व्यापारियों व कारोबारियों से अपील की है कि बिल के साथ ही व्यापार करें.

ये भी पढ़ें-ATM Thug Gang: एटीएम बदलकर महिला के खाते से उड़ाए 1.89 लाख, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details