मंडी: देश भर में लॉकडाउन और प्रदेश में कर्फ्यू के बीच आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए शासन और प्रशासन से लेकर हर वर्ग अपनी भागीदारी निभाने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में व्यापार मंडल ने गरीबों को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है.
व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश महेंद्रु ने बताया शहर और इसके आसपास के इलाकों में यदि कोई गरीब परिवार इस आपात स्थिति में राशन नहीं खरीद पा रहा है, तो वह व्यापार मंडल से संपर्क कर सकता है. उसे मुफ्त में राशन दिया करवाया जाएगा. वहीं, इस आपात स्थिति में जो बाहरी लोग शहर या इसके आस पास फंसे हैं उन्हें भी मुफ्त में राशन देने का ऐलान किया गया.
मंडी व्यापार मंडल की नेक पहल, गरीबों को मुफ्त में दिया जाएगा राशन
कोरोना के चलते गरीबों को मुफ्त राशन देने का फैसला मंडी व्यपार मंडल ने लिया है. इसके अलावा बाहरी राज्यों के मजदूरों को भी राशन दिया जाएगा.
गरीबों को मुफ्त में दिया जाएगा राशन
बता दें जिले में अनिश्चकाल के लिए कर्फ्यू लगने के कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व बाहरी राज्यों के कुछ मजदूरों को राशन के लिए पैसों की कमी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.