मंडी:भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत पपलोग के गांव भलवान में सड़क के ऊपर से बहुत बड़ा ल्हासा गिरने से सड़क पर खड़ा ट्रैक्टर पूरी तरह से दब गया. ट्रैक्टर के मालिक को लाखों की क्षति हुई है. उधर, ल्हासा गिरने से सरकाघाट, टटीह, भलवान, रसैण और चोलथरा मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है.
घटना की जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान डॉ जय कुमार आजाद ने बताया कि भारी बारिश के बीच सुबह करीब 7 बजे सड़क के ऊपर से एक बहुत बड़ा ल्हासा पूर्व पंचायत सदस्य विनोद कुमार शर्मा के ट्रैक्टर पर गिर गया. यह ट्रैक्टर पूरी तरह से इसमें समा गया. इसके चलते इस ट्रैक्टर को बहुत अधिक क्षति पहुंची है और ट्रैक्टर के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
उधर, इस मार्ग के बंद हो जाने से करीब पांच पंचायतों के लोगों का संपर्क सरकाघाट से टूट गया है. नगर परिषद सरकाघाट, बसंतपुर, सधोट, पपलोग, चोलथरा के हजारों लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ जय कुमार आजाद ने सरकार और प्रशासन से मांग उठाई है कि विनोद कुमार को शीघ्र राहत प्रदान की जाए. इसके साथ ही सड़कों को तुरंत बहाल किया जाए, ताकि जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. वहीं, प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत जारी की है.
ये भी पढ़ें-सरचू में बीच सड़क पर खराब हुआ ट्रक, मनाली लेह सड़क मार्ग बंद