मंडी: जिला मंडी के बल्ह में ट्रैक्टर के गहरी खाई में गिरने से 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती करवाया गया. वहीं, गंभीर रुप से घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार देर रात ट्रैक्टर पर चालक समेत लेबर के 7 लोग सवार थे. ट्रैक्टर बल्ह के लेदा के पास अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में सात लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जहां पर दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है.