हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के कमांद में पर्यटकों ने स्थानीय युवक को किया लहूलुहान, पास देने को लेकर शुरू हुई बहस - punjab tourist beat local youth mandi

एक बार फिर से पर्यटकों ने जिला मंडी में एक स्थानीय युवक से मारपीट की है. वहीं, पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इन चार पर्यटकों में दो पंजाब और दो हमीरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मंडी में पर्यटकों ने युवक से मारपीट की.
मंडी में पर्यटकों ने युवक से मारपीट की.

By

Published : Jul 21, 2021, 5:04 PM IST

मंडी: पर्यटन नगरी मनाली में घूमने आए पर्यटकों के हुड़दंग के बाद अब एक बार फिर से मंडी में पर्यटकों ने स्थानीय युवक से मारपीट की है. गत रात्रि को पुलिस चौकी कमांद से 300 मीटर की दूरी पर 4 पर्यटकों ने स्थानीय युवक के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया है. इन चार पर्यटकों में दो पंजाब और दो हमीरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर धारा 341,323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मारपीट की यह घटना मंगलवार रात्रि 10:00 की बताई जा रही है.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित नांडी निवासी भास्कर शर्मा ने बताया कि कमांद सड़क पर पशुओं से भरी गाड़ी को चेक करने के लिए जैसे ही वे गाड़ी के पास गए तभी PB 07 Z 0059 नंबर की गाड़ी में मनाली से लौट रहे चार युवकों ने पास देने को लेकर बहस शुरू कर दी. भास्कर शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने इन युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने गाली गलौज कर उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया और उसकी गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए. भास्कर बताया के बाद में उन्होंने अपने साथियों और पुलिस चौकी कमांद फोन कर घटना के बारे में बताया, जिन्हें कुछ दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया.

पधर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट करने वाले चारों पर्यटकों को गिरफ्तार कर पधर थाने लाया गया है. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में घायल युवक का मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वीडियो.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों द्वारा गुंडागर्दी और मारपीट करने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. 2 जुलाई की रात को भी मंडी के रोटरी चौक पर पंजाब के 4 पर्यटकों और स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई जिसमें एक पर्यटक ने स्थानीय युवकों पर तलवार से हमला कर दिया था. वहीं, 14 जुलाई की रात को बस स्टैंड मनाली के पास पंजाब के पर्यटकों की कार ने ओवरटेक किया और बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर दी. जब उन्हें गाड़ी पीछे करने को कहा तो गाड़ी में बैठे चारों पर्यटक तलवारें लेकर बाहर आए और झगड़ा करने लगे, जिसमें एक युवक को चोटें आई थी.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव में आसान नहीं बीजेपी की डगर, बागियों को मनाने में छूटे पसीने

ये भी पढ़ें-रायसन स्कूल के 28 बच्चों के बीच स्मार्टफोन का वितरण, घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details