हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेणु चड्ढा ने वायरल ऑडियो को बताया फेक, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - Himachal High court

भाजपा की पूर्व विधायक रेणु चड्ढा का कुछ दिनों पूर्व एक कथित वायरल ऑडियो सामने आया था. जिसे रेणु चड्ढा ने फेक बताया है. हमीरपुर में बीते दिनों तीन वर्षीय किरन को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था. इस मामले में प्रशासनिक संवेदनहीनता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक भी प्रशासनिक अधिकारी किरन के परिजनों से मुलाकात करने नहीं पहुंचा. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 26, 2022, 9:05 AM IST

वायरल ऑडियो पर रेणु चड्ढा की सफाई, कहा- मुझे राजनीति से दूर रखने की कोशिश

भाजपा की पूर्व विधायक रेणु चड्ढा का कुछ दिनों पूर्व एक कथित वायरल ऑडियो सामने आया था. जिसे रेणु चड्ढा ने फेक बताया है. उन्होंने इसे एक घटिया राजनीति से प्रेरित घटना करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जो ऑडियो वायरल की जा रही है वह उनकी नहीं और यह सब सिर्फ उनकी छवि बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है. (Dalhousie BJP former MLA Renu Chadha) (Renu Chadha on her fake viral audio)

हमीरपुर: मासूम किरन की मौत पर भी नहीं पसीजे अधिकारी, न आर्थिक राहत, न परिजनों से मुलाकात

हमीरपुर में बीते दिनों तीन वर्षीय किरन को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था. इस मामले में प्रशासनिक संवेदनहीनता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक भी प्रशासनिक अधिकारी किरन के परिजनों से मुलाकात करने नहीं पहुंचा. वहीं, प्रशासनिक कोताही की पराकाष्ठा को आप कुछ इस तरह से समझिए कि नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने इस तमाम घटनाक्रम की रिपोर्ट पटवारी को सौंपी है. अब पटवारी यह रिपोर्ट तहसीलदार और उसके बाद एसडीएम को सौंपेंगे. इसके बाद यह तय हो पाएगा कि इस परिवार को क्या मुआवजा दिया जाना है या फिर क्या फौरी राहत दी जाएगी. ऐसे में फौरी राहत की धारणा पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या फौरी राहत 24 घंटे बाद दी जाएगी.

CM जयराम ने केंद्र से कहा: सेब पैकेजिंग मैटेरियल पर घटाई जाए GST, आयात शुल्क बढ़े

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय बजट पूर्व बैठक में शामिल (CM Jairam attended the Pre Budget meeting) हुए. जहां उन्होंने केंद्र के समक्ष हिमाचल का पक्ष रखा. मुख्यमंत्री ने सेब आयात शुल्क बढ़ाने के साथ ही सेब व अन्य फलों के पैकेजिंग मैटेरियल पर जीएसटी घटाने का भी आग्रह केंद्र से किया.

मंडी: ब्यास नदी में डूबने से 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत, हाइपोथर्मिया बताई जा रही वजह

बिंदरावनी में ब्यास नदी पार करते वक्त पानी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है. कल शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

HP High Court: हाईकोर्ट ने सेब बागवानों से धोखाधड़ी मामले में कमीशन एजेंट को दी सशर्त जमानत

हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High court) ने शिमला जिले के कुमारसैन के सेब बागवानों के करोड़ों रुपए हड़पने के आरोपी कमीशन एजेंट को सशर्त अग्रिम जमानत प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं.

ऊना: शिक्षिका ने 7 साल के बच्चे की बेरहमी से की पिटाई, बाद में माफी मांग कर जान छुड़ाई

ऊना के हरोली उपमंडल के तहत एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका ने 7 साल के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले नन्हें से बच्चे की पिटाई कर (Teacher beat up a 7 year old boy in Una) दी. बच्चे की पिटाई इस कदर की गई है कि उसकी दोनों टांगों पर अभी भी डंडे के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. बहरहाल शिक्षिका ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर मामले में अपनी जान बचा ली है.

IIT मंडी के शोधकर्ताओं का कारनामा, इजाद की इमारतों पर भूकंप के खतरे को मापने की RVS तकनीकि

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने रिइंफोर्सड कंक्रीट (Reinforced concrete) से बने घरों और इमारतों की भूकंप सहने की क्षमता का आसानी से पता लगाने की आसान प्रक्रिया विकसित की है. शोधकर्ताओं का दावा है कि आरवीएस प्रक्रिया से सटीक डाटा मिलना तो मुश्किल है लेकिन इसके माध्यम से आसानी से किसी भी भवन या इमारत में मौजूद कारकों की गणना कर उसके भूकंप सहने की क्षमता का आंकलन किया जा सकता है. (Rapid Visual Screening System)

HP Election 2022: BJP ने बागियों पर गड़ाई नजर, सरकार बनाने की रणनीति पर जोर

हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. इस बार सरकार बनाने में बागियों की भूमिका अहम हो सकता है. बीजेपी सरकार बनाने के लिए निर्दलीयों से संपर्क साधे हुए हैं क्योंकि बीजेपी ने इस बार रिवाज बदलने का दावा किया है. (BJP in touch with rebel leaders).

हाईकोर्ट ने लगाई कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सीनियर मैनेजरों के प्रमोशन पर रोक, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दिव्यांगजन को रिजर्वेशन न दिए जाने पर कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में सीनियर मैनेजर के पदों की प्रमोशन पर रोक लगा दी है. साथ ही राज्य सरकार से तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है. जानें पूरा मामला. (Himachal High court)

हिमाचल में मौसम रहेगा साफ, देश में ऐसा रहेगा WEATHER

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 स्थानों पर भारी होने की संभावना बनी रहेगी. वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और कर्नाटक में हल्की बरसात हो सकत है. इसके अलावा देश में कई राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ बना रहेगा. पढ़ें पूरी खबर... (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL)

ये भी पढ़ें: Jogindernagar Assembly Seat: भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला, निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details