हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन विभाग ने चुनाव का कर्यक्रम तय कर दिया है. हिमाचल पुलिस ने मंडी में नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंडी में अंबाला के 2 कार सवार युवकों से 365 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

top news himachal pradesh.
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें.

By

Published : Dec 21, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 3:11 PM IST

हिमाचल में तीन चरणों में होंगे पंचायती राज चुनाव, अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन विभाग ने चुनाव का कर्यक्रम तय कर दिया है.

मंडी में अंबाला के 2 लोगों से एक करोड़ की हेरोइन बरामद

हिमाचल पुलिस ने मंडी में नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंडी में अंबाला के 2 कार सवार युवकों से 365 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश के मंडी जिला में पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है. इस मामले की पुष्टि प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने की है. मार्केट में बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

BJP के संगठन महामंत्री पवन राणा को बड़ी जिम्मेदारी

प्रदेश में बीजेपी के संगठन महामंत्री पवन राणा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने संगठन महामंत्री पवन राणा को हावड़ा-मेदिनीपुर जोन का काम दिया गया है. इस क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर प्रचार प्रसार का जिम्मा हिमाचल बीजेपी का रहेगा.

ग्रामीण क्षेत्रों को टीसीपी से बाहर करने पर गरमाई राजनीति

फोरलेन संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रभावित क्षेत्रों को फिर से टीसीपी में रखना स्थानीय लोगों के साथ खिलवाड़ किया जाना बताया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल के द्वारा प्रदेश कैबिनेट के इस निर्णय का स्वागत करते हुए लोगों के लिए सरकार का एक तोहफा करार दिया है.

राजस्व कानूनों की पेचीदगियों के कारण 94 हजार 902 मामले अदालतों में लंबित: महेंद्र सिंह ठाकुर

राजस्व कानूनों की पेचीदगियों की वजह से और इनसे जुड़े 94 हजार 902 मामले अदालतों में लंबित हैं. अब राजस्व कानूनों का सरलीकरण कर इनमें बदलाव के मकसद से गठित विशेषज्ञ कमेटी की रिर्पोट विधानसभा के बजट सत्र में पेश होगी. वहीं, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लंबित मामलों में विभाजन, भूमि की डिमार्केशन, म्यूटेशन के साथ-साथ अतिक्रमण के मामले भी हैं. यहीं नहीं कई राजस्व कानून दशकों पुराने हैं. लिहाजा सरकार ने राजस्व कानूनों की पेचीदगियों से लोगों को निजात दिलाने के मकसद से इनमें सरलीकरण की योजना बनाई .

बीडीसी चुनाव प्रत्याशियों के चयन को लेकर BJP ने बिलासपुर में मंडल स्तर पर कमेटियों का किया गठन

जिला परिषद और बीडीसी चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी ने जिला में मंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया है. ये कमेटियां जिला परिषद व बीडीसी प्रत्याशियों के नामों की सिफारिश करेंगी और जिला स्तरीय कमेटी नामों को अंतिम रूप देगी. जल्द ही प्रत्याशियों का चयन कर घोषणा की जाएगी.

शिमला में छात्र-अभिभावक मंच का प्रदर्शन

शिमला में सोमवार को छात्र-अभिभावक मंच ने प्रदर्शन किया. मंच के सदस्यों ने निजी स्कूलों पर मनमानी के आरोप लगाए हैं. मंच के संयोजक विजेंदर मेहरा ने कहा कि निजी स्कूल प्रबंधक मनमर्जी से अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

लाहौल में अटल टनल के बाद आइस क्लाइंबिंग की बढ़ी संभावनाएं

लाहौल में पर्वतारोही आइस क्लाइंबिंग की संभावनाओं को तलाशने तोदघाटी पहुंचे हैं. शिमला के भरत भूषण, नैनीताल के टोनी और केलांग निवासी सुनील गेमूर के पास वाटरफॉल में जमी आइस पर चढ़ाई करने पहुंचे. भरत भूषण ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह स्पीति में लिंगटी परियोजना के पास पर्यटकों को आइस क्लाइंबिंग करवा रहे हैं.

मेहतपुर बैरियर पर हुड़दंग मचाने के मामले में 5 युवक गिरफ्तार

शहीद कैप्टन अमोल कालिया प्रवेशद्वार पर स्थापित टोल नाके पर पर्ची न कटवाने को लेकर पंजाब के कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया. पुलिस ने सूचना मिलने पर पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

एक साल के बच्चों को लगने वाले टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश अव्वल

एक साल के बच्चों में लगने वाले टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों से आगे आया है. 2020 में करवाए गए सर्वे में हिमाचल प्रदेश में 89.3 टीकाकरण हुआ है और अन्य राज्य इस आंकड़े से कम है. इस साल यह सर्वे देश के 17 राज्यों में आयोजित हुआ था, जिसमें हिमाचल प्रदेश इस सर्वे में प्रहले स्थान पर आया है. वहीं, बिलासपुर जिला में 92 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है.

प्रदेश में तापमान में हुई बढ़ोतरी

हिमाचल में लोगों को ठंड से निजात मिलनी शुरू हो गई है. तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार को केलांग में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले सोलन, मंडी, मनाली सहित कई शहरों का तापमान माइनस में था. वहीं, इन शहरों में अब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details