आईजीएमसी शिमला के एमएस बने डॉ. राहुल राव
आईजीएमसी शिमला में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक पद पर डॉ. राहुल राव की तैनाती की गई है. डॉ. राहुल राव गांव गोपालपुर तहसील सरकाघाट, जिला मंडी के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने सिरमौर के लानाचेना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल ऑफिसर के तौर पर सेवाएं साल 2002 से शुरू की थीं.
कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक का कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में दलाल संजीव कुमार एक डमी कोचिंग सेंटर चलाकर कर कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के पेपर को बेचने का कार्य कर रहा था. इस कोचिंग इंस्टिट्यूट में कोचिंग लेने वाले विद्यार्थी हमीरपुर के अलावा अन्य कई जिलों के भी हैं ऐसे में पेपर लीक मामले के तार प्रदेश भर के कई जिलों से जुड़ रहे हैं. अब विजिलेंस की टीम इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि यह कोचिंग सेंटर कब से चल रहा था और अब तक कितने स्टूडेंट्स ने यहां से कोचिंग ली है और वर्तमान में उन स्टूडेंट्स का क्या स्टेटस है.
क्रिसमस पर आज शिमला आएंगे CM सुक्खू, पूरा हुआ 7 दिन का क्वारंटाइन पीरियड
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार 25 दिसंबर यानि आज शिमला लौटेंगे. उनके 7 दिन का क्वारंटाइन पीरियड आज पूरा हो गया (Quarantine period of CM Sukhvinder Singh Sukhu) है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद वह दिल्ली में एक सप्ताह क्वारंटाइन रहे. शिमला लौटने के बाद वह 28 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे.
Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यों में कीमतें कम हो गई हैं, वहीं कुछ राज्यों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol diesel rate) नहीं हुआ है. 21 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
Merry Christmas 2022: पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, सभी होटल पैक
क्रिसमस से 1 दिन पहले ही शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. काफी तादाद में भारी राज्यों से पर्यटक क्रिसमस मनाने के लिए शिमला पहुंचे हैं. वहीं, रविवार को भी शिमला के रिज मैदान पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त ने पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पर्यटकों को क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद है, लेकिन शनिवार को मौसम साफ बना रहा और धूप की वजह से पर्यटक भी मायूस हैं. (tourists in Shimla on Christmas)