हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5PM

बीएमसी द्वारा मुंबई में पाली हिल स्थित अपने दफ्तर पर की कार्रवाई के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है.हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भोजनावकाश के बाद सदन में कंगना रनौत का मामला गूंजा. सदन में एक स्वर से कंगना की सुरक्षा की मांग उठी. देखिए शाम पांच बजे तक की बड़ी खबरें

बीएमसी कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Sep 9, 2020, 5:07 PM IST

उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

बीएमसी ने मुंबई में पाली हिल स्थित अपने दफ्तर पर की कार्रवाई के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता. कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है.

मुंबई पहुंचीं कंगना ने साझा किए दफ्तर गिराए जाने के वीडियो

मुबंई में बीएमसी ने कंगना के घर पर कुछ ढांचे को तोड़ा है. बीएमसी ने कहा है कि कंगना का घर में अवैध तरीके से निर्माण हुआ है, जबकि कांगना ने अवैध निर्माण से इंकार किया है. वहीं, कंगना ने अपना घर गिराए जाने के वीडियो शेयर किए हैं.

विधानसभा में गूंजा कंगना की सुरक्षा का मुद्दा

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भोजनावकाश के बाद सदन में कंगना रनौत का मामला गूंजा. सदन में एक स्वर से कंगना की सुरक्षा की मांग उठी. इसके साथ ही सदन में कंगना के ऑफिस तोड़े जाने की निंदा भी कई गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सदन में कहा कि इस घटना की वह निंदा करते हैं. हिमाचल सरकार कंगना की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

करसोग में गुरुवार से खुलेंगे देवालय

करसोग में गुरुवार से मंदिरों के कपाट खुलने जा रहे हैं. इस बारे में प्रशासन ने भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत मंदिरों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं.

मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस ने नारेबाजी के बाद किया वॉकआउट

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने मुख्यमंत्री के जवाब से असन्तुष्ट होकर सदन से वाकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास बोलने के लिए कुछ नहीं था. आंकड़े पेश कर गुमराह करने का प्रयास किया गया और लीपापोती की गई.

30 साल में केंद्रीय कर्मियों को रिटायर करने के फैसले का विरोध

केंद्रीय कर्मचारी श्रमिक समन्वय समिति ने शिमला में केंद्र सरकार के 55 साल की आयु में कर्मचारियों को सेवानिवृत्त करने के फैसले का विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस फैसले को वापस ना लेने पर हड़ताल शुरू करने की चेतावनी भी दी है.

पांवटा के 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से IGMC में मौत

उपमंडल पांवटा साहिब गिरीक्षेत्र के आंज भोज का स्थाई निवासी 40 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्यक्ति को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में एडमिट किया गया था. जिसकी मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई.

प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू, देश का पहला राज्य बना हिमाचल

प्रदेश में तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही लागू कर दिया गया है. इस बारे में अधिसूचना मंगलवार देर शाम शिक्षा सचिव की ओर से जारी की गई है.

कुल्लू में सस्ता राशन लेने वाले सरकारी कर्मचारियों से रिकवरी शुरू

हिमाचल प्रदेश में 125 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का बीपीएल में शामिल होने का मामला सामने आते ही कुल्लू में भी सस्ता राशन लेने वाले 5 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. सभी कर्मचारी राशन कार्ड बनाकर सस्ता राशन लेते रहे, लेकिन अब जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन्हें 99,000 का रिकवरी नोटिस थमा दिया है.

चंबा गांव में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म

नालागढ़ स्वारघाट सीमा पर स्थित चंबा गांव में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गांव के ही युवक पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा है. नालागढ़ पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details