हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद की संदिग्ध मौत पर बेटे का बयान, बोले: जांच के बाद पता चलेगी सच्चाई - आनंद स्वरूप न्यूज

सांसद राम स्वरूप शर्मा के बेटे आनंद स्वरूप ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके पिताजी की मौत की सही वजह पुलिस जांच में ही सामने आ सकती है. उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आनंद स्वरूप ने बताया कि आज सुबह 8 बजे उन्हें इस बात की सूचना मिली और उसके बाद उन्होंने पीए से फोन पर बात की जिसके बाद यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ.

Anand Swaroop News, आनंद स्वरूप न्यूज
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 17, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:46 PM IST

जोगिंद्र नगर/मंडी:संसदीय सीट मंडी से भाजपा के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत की खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, राम स्वरूप शर्मा के पैतृक गांव जलपेहड़ स्थित निवास स्थान पर परिजनों का तांता लग गया है. रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध नजर आ रहा है.

सांसद राम स्वरूप शर्मा के बेटे आनंद स्वरूप ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके पिताजी की मौत की सही वजह पुलिस जांच में ही सामने आ सकती है. उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

'दिल्ली स्थित निवास स्थान पर पीए और कुक ही मौजूद थे'

आनंद स्वरूप ने बताया कि आज सुबह 8 बजे उन्हें इस बात की सूचना मिली और उसके बाद उन्होंने पीए से फोन पर बात की जिसके बाद यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित निवास स्थान पर पीए और कुक ही मौजूद थे, जबकि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी.

हॉर्ट की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें स्टेंट भी पड़े थे

आनंद स्वरूप के अनुसार उनके पिताजी पिछले कुछ समय से हॉर्ट की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें स्टेंट भी पड़े थे, लेकिन वह नियमित रूप से अपना उपचार करवा रहे थे और अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी ज्यादा सजग थे. उन्होंने कहा कि परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था. माताजी धार्मिक यात्रा पर गए थे और वहां से वापिस दिल्ली आना था जिसके बाद उन्होंने भी घर ही आना था.

मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात या कल सुबह तक राम स्वरूप शर्मा का शव उनके पैतृक गांव जलपेहड़ पहुंचने की उम्मीद है. कल उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य नेतागण मौजूद होंगे.

ये भी पढ़ें-जोगिंद्रनगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पिछले कल ही लगा था कोरोना का टीका

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details