सुंदरनगर/मंडी:जिला मंडी में अब टमाटर की फसल की खेती करने वाले किसान मालामाल होने जा रहे हैं. बल्ह घाटी टमाटर की करोड़ों की फसल के लिए जानी जाती है. बल्ह क्षेत्र में टमाटर की बंपर फसल होती है.
ऐसे में किसानों को टमाटर की फसल का उचित दाम देने और व्यापारियों की कमी से जूझने की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार ने बल्ह घाटी में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट खोलने का फैसला लिया है. इसके तहत सरकारी या प्राइवेट कंपनियां बल्ह घाटी के टमाटर से टोमेटो कैचप बनाएंगी.
जानकारी देते हुए बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह क्षेत्र में टमाटर की बंपर फसल होती है. इस साल कोरोना महामारी के चलते टमाटर की खेती करने वाले किसानों को अपनी फसल के लिए व्यापारियों की चिंता सताने लग गई थी.
इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018 में बल्ह में टोमेटो प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की घोषणा को पूरा करने की भी चर्चा की. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार बल्ह में किसानों को टमाटर की फसल का उचित मूल्य दिया जाएगा. साथ ही यहां अपना टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट भी होगा. इस प्रोसेसिंग यूनिट में घाटी के टमाटर से टोमेटो कैचप बनाया जाएगा.
इसके अलावा विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने करीब 10 सब्जी मंडियां कलेक्शन सेंटर के रूप में खोली थी. इन सब्जी मंडियों के खोलने से यहां के किसानों को लाभ पहुंचा है. इससे किसानों को फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:जोगिंदरनगर में 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव मामलों की संख्या हुई आठ
ये भी पढ़ें:नौकरी की तरफ नहीं भागेंगे युवा!, 'शिवा' प्रोजेक्ट से बदलेगी किसानों और बागवानों की तकदीर