मंडी:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में जिला मंडी में सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर एक टिप्पर पुल से सुकेती खड्ड में जा गिरा. हादसे के समय टिप्पर में दो लोग मौजूद थे. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा शुक्रवार की रात करीब 10 बजे का है. टिप्पर घराट में एक पुल से गुजर रहा था कि तभी टिप्पर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सुकेती खड्ड में जा गिरा. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे के समय दो टिप्पर में दो लोग थे. एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरे व्यक्ति का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है.
मंडी में रेलिंग तोड़ सुकेती खड्ड में गिरा टिप्पर. ये भी पढ़ें:Road Accident In Karsog: खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत, घर के थे इकलौते चिराग
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल की पहचान 27 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है जो चढियारा गांव, तहसील सदर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:MANDI: चक्कर में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को दूसरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, चालक की मौत