हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज विधानसभा क्षेत्र में बाघ का आतंक, 23 बकरियों को बनाया शिकार

सराज विधानसभा क्षेत्र के चतलावखारी गांव में शनिवार देर रात एक बाघ ने 23 बकरियों को मार डाला, पंचायत प्रधान भवदेव व उपप्रधान हेमप्रभ ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित खेम सिंह को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए.

बाघ का आतंक

By

Published : Aug 11, 2019, 9:15 PM IST

सुंदरनगर: सराज विधानसभा क्षेत्र में बाघ ने 23 बकरियों को मार दिया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार बाड़ा पंचायत के चतलावखारी गांव में शनिवार देर रात एक बाघ ने सेड में बंधी 23 बकरियों को मार डाला.

मामले की सूचना पर वन विभाग के देश राज, पशु चिकित्सक ललिता कुमारी व पटवारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की. पंचायत प्रधान भवदेव व उपप्रधान हेमप्रभ ने बताया की खेम सिंह के पास आजीविका का एकमात्र साधन बकरी पालन ही था.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि खेम सिंह को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिवार का गुजारा अच्छे से कर सके. उन्होंने वन विभाग से भी मांग की है बाघ को पकड़कर पिंजरे में डाला जाए ताकि बाघ किसी और को अपना शिकार न बना सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details