सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सुंदरनगर में सड़कों की दयनीय हालत और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में बाड़ी सर्कुलर रोड की दयनीय हालत के कारण देर रात स्नोह गांव में एक कार हादसे का शिकार होकर खाई में लुढ़क गई. हादसे में तीन युवकों को मामूली चोट आई हैं.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के स्थानीय निजी कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्र जब रात को अपने कमरे की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बाड़ी सर्कुलर रोड पर गहरे गड्ढे के कारण स्नोह गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई. जिसमें स्थानीय निजी कॉलेज में पड़ने वाले तीन छात्रों को मामूली चोट आई हैं. घायलों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में इलाज किया जा रहा है.