कुल्लू: कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर रायसन के नजदीक एक सड़क दुर्घटना में पतलीकूहल थाना प्रभारी संग तीन जवान घायल हो गए. दुर्घटना तब पेश आई जब पतलीकूहल थाना प्रभारी दयाराम अपनी टीम संग कुल्लू से पतलीकूहल लौट रहे थे.
पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल - पतलीकूहल थाना प्रभारी दयाराम
अनुसार रायसन के समीप लिंक रोड से अचानक एक मालवाहक वाहन निकला और पुलिस की गाड़ी के साथ टकरा गया. यह टक्कर इनती जोरदार थी कि पुलिस की बोलेरो गाड़ी चकनाचूर हो गई, जबकि गाड़ी में सवार पतलीकूहल थाना प्रभारी दयाराम सहित तीन अन्य पुलिस जवान इस घटना में घायल हो गए.
![पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3871520-thumbnail-3x2-accident.jpg)
road accident in kullu
ये भी पढ़ें: क्लाइमेट चेंज का असर, तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर, हर साल 20 फीसदी घट रहा आकार
गौर रहे कि रायसन के समीप जिस जगह पर यह घटना घटी है उस स्थल के आसपास पिछले कुछ समय से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क समतल होने व चौड़ी होने के कारण यहां वाहनों की रफ्तार काफी तेज रहती है. ऐसे में यहां सड़क दुर्घटना के मामले भी आए दिन लगातार बढ़ रहे हैं.