हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट: दो मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर, हादसे में तीन युवकों की हालत गंभीर - मंडी जिला के सरकाघाट के खुडला पंचायत

मंडी जिला के सरकाघाट के खुडला पंचायत में दो बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Accident in mandi.
खुडला में टकराई दो मोटरसाइकिलें.

By

Published : Mar 10, 2021, 3:31 PM IST

सरकाघाट/मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट के पंचायतघर खुडला से कुछ ही दूरी पर दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों को तुरंत सामुदायिक केंद्र बलद्वाड़ा पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. सामुदायिक केंद्र बलद्वाड़ा मे उनका उपचार करने वाले डॉ विनोद ने इस बात की पुस्टि की है

खुडला में दो मोटरसाइकिलों में टक्कर

जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होशियार सिंह 32 पुत्र इश्वर दास निवासी कारनी और योगराज 28 पुत्र सुंदर सिंह निवासी फटोह कारनी से जाहू की तरफ जा रहे थे और दूसरी तरफ से पवन कुमार 22 पुत्र किशोरी लाल निवासी कठलग तहसील घुमारवीं बलद्वाड़ा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान खुडला में दोनों बाइक आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक टकराने के बाद 50 फीट दूर चली गई. वहीं, बाइक पर सवार तीनों युवकों को गहरी चोटें आई हैं. घायलों में पवन की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बाइक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतते हुए वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें:चंबा बस हादसा: CM और विस उपाध्यक्ष ने जताया दुख, डीसी को दिए हर संभव मदद के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details