हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाजार में अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंदा, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज - road accident in mandi

सरकाघाट बाजार में अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंद दिया है. तीनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट में भर्ती कराया गया है. डीएसपी चंद्रपाल सिंह (DSP Chandrapal Singh) ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा प्रशासन की तरफ से घायलों को फौरी राहत प्रदान की गई है. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

three people injured in road acciden in sarkaghat.
सरकाघाट बाजार में अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंदा.

By

Published : Jun 29, 2021, 5:47 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ली रही हैं. मंगलवार को भी बाजार में एक अनियंत्रित कार ने सामान खरीद रहे तीन लोगों को उड़ा दिया. दुर्घटना के फौरन बाद सभी को तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सरकाघाट मुख्य बाजार (Sarkaghat Main Market) में करीब एक बजे कार चलाने के लिए चालक जैसे ही अंदर बैठा तो वो नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते कार इतनी तेजी से आगे बढ़ी कि बाजार में सामान खरीद रहे तीन लोगों को उड़ाते हुए ले गई. तीन लोगों में एक महिला भी शामिल है. कार इतनी तेजी से आई कि एक व्यक्ति कार के शीशे से टकराकर करीब पांच फीट दूर जाकर गिरा, जबकि दो अन्य सड़क के बीचों-बीच जा गिरे. यह दृश्य इतना भयानक था कि हर कोई दंग रह गया और सड़क पर खून फैल गया. दुर्घटना के बाद बाजार में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

सभी घायल नागरिक अस्पताल सरकाघाट में भर्ती

घायलों में रत्न सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी कंडयोल, दीना नाथ पुत्र रूपलाल निवासी बस्तला ढलयाना और बीना देवी पत्नी राम नाथ निवासी छतरयाना शामिल हैं. सभी घायलों को नागरिक अस्पताल सरकाघाट (Civil Hospital Sarkaghat) में दाखिल हैं और अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की घटना की पुष्टि

डीएसपी चंद्रपाल सिंह (DSP Chandrapal Singh) ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा प्रशासन की तरफ से घायलों को फौरी राहत प्रदान की गई है. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद की अध्यक्ष अनूप कुमारी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है.

ये भी पढ़ें:ऊना में रिश्वतखोर पंचायत सचिव को विजिलेंस ने पकड़ा, कांगड़ा का रहने वाला विष्णु शर्मा

ये भी पढ़ें:HRTC को 205 बसें खरीदने की मंजूरी, पीस मील वर्करों को रोजाना 275 रुपए मिलना तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details