करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में माहौटा के समीप शिमला-करसोग सड़क मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि तीनों लोग केएनएच से वापस अपने घर लौट रहे थे, लेकिन वापसी पर माहौटा के समीप दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. ये तीनों लोग ऑल्टो कार नम्बर HP 30 6898 में सवार थे, हादसे के दौरान ये गाड़ी सड़क से लुढ़ककर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
मिली जानकारी के मुताबिक दंपति अस्पताल से रिश्तेदार की गाड़ी में वापस आ रहे थे. हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही तत्तापानी चौकी में तैनात एएसआई साहिब सिंह वर्मा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
एएसआई साहिब सिंह वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी में सवार लोग जयदेव, डाकखाना घरमौड़, कुलदीप कुमार गांव शलौट, दीपिका पत्नी कुलदीप गांव की हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. शवों को लोगों की सहायता से सड़क तक निकाला गया. शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:वेंटीलेटर खरीद प्रक्रिया की जांच को सरकार ने गठित की समिति, 10 दिन में देनी होगी रिपोर्ट