हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कलखर में तीन बैलों की संदिग्ध मौत, ये जताई जा रही आशंका - himachal news

कलखर में तीन आवारा बैलों की संदिग्ध मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बैलों को जहर देकर मारा गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 18, 2019, 8:06 PM IST

मंडी: कलखर में तीन आवारा बैलों की संदिग्ध मौत से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग आशंका जता रहे हैं कि बैलों को जहर देकर मारा गया है. हटली थाना पुलिस ने पशु विशेषज्ञों और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, जाहू-नेरचौक एनएच पर कलखर के पेट्रोल पंप के पास तीन आवारा बैल मृत अवस्था में पाए गए. तीनों बैलों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हटली पुलिस थाना में दी. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पशु विशेषज्ञ सहित मंडी से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.

हटली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने तीनों आवार बैलों को दफना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details