हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना वायरस के 3 नए मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 10 - कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले

जिला मंडी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. गुरुवार को मंडी जिला में तीन नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. धर्मपुर उपमंडल के दो लोगों में कोरोना संक्रमित पाया गया है. जबकि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन एक मरीज में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तीनों अपने अपने घर में होम कवारंटाइन में रह रहे थे, इसलिए अब संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे.

ner chowk medical college
नेर चौक मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jun 4, 2020, 7:17 PM IST

मंडी: जिला मंडी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. गुरुवार को मंडी जिला में तीन नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. धर्मपुर उपमंडल के दो लोगों में कोरोना संक्रमित पाया गया है. जबकि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन एक मरीज में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बता दें कि धर्मपुर उपमंडल के संक्रमित युवकों में एक मध्य प्रदेश और दूसरा महाराष्ट्र से लौटा है. गुम्मा वाला व्यक्ति राजस्थान से लौटा बताया जा रहा है. ये तीनों अपने अपने घर में होम कवारंटाइन में रह रहे थे, इसलिए अब संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे.

गुम्मा इलाके का एक व्यक्ति अस्वस्थ होने के चलते पिछले कल नेरचौक मेडिकल व अस्पताल आया था, जहां इसका सैंपल लिया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. प्रशासन तीनों कोरोना मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाने में जुटा हुआ है, इसके अलावा यह भी पता किया जा रहा है कि ये लोग कब और कैसे मंडी जिला पहुंचे थे.

सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने मंडी जिला में तीन कोरोना वायरस के केस मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीनों ही मामलों में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. कॉन्टेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री समेत अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

बता दें कि मंडी जिला में अब तक 20 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 10 मामले एक्टिव हैं. जबकि 8 स्वस्थ्य होकर घर वापस लौट चुके हैं. अब तक मंडी जिला में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:लॉकडाउन बन गया वरदान, कइयों ने की नशे से तौबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details