मंडी: जिला मंडी में कोरोना के 3 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मामलों में दो केस मंडी नगर परिषद एरिया के ही है. वहीं, तीसरा मामला बल्द्वाड़ा के भांबला से सामने आया है. पहला मामला पैलेस कॉलोनी मंडी में सामने आया है. जिसमें 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री मंडी की ही बताई जा रही है.
वहीं, दूसरा मामला विश्वकर्मा मंदिर के नजदीक मंगवाई का है इसमें जो 34 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निकला यह व्यक्ति बीजेपी नेता बताया जा रहा है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री मंडी और शिमला की बताई जा रही है.
वहीं, तीसरे मामले में 46 वर्षीय सीआरपीएफ जवान बल्द्वाड़ा के भांबला का रहने वाला है. सीआरपीएफ का यह जवान दिल्ली से अपने घर छुट्टी आया था जिसे प्रशासन की ओर से गृह संगरोध में रखा गया था.
सीएमओ मंडी देवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मंडी में तीन केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि दो मामले मंडी टाउन एरिया के ही हैं. उन्होंने बताया कि मंडी के इन दोनों व्यक्तियों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट 21 जुलाई को भेजी गई थी.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का जवान दिल्ली से अपने घर छुट्टी आया था जिसकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट 20 जुलाई को भेजी गई थी. सीएमओ मंडी ने बताया कि इन तीनों की रिपोर्ट 21 जुलाई देर रात को पॉजिटिव आई है.
उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों को जिला कोविड केयर सेंटर मंडी डांगसीधार में शिफ्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि मंडी टाउन एरिया में 20 जुलाई को पहला मामला पॉजिटिव पाया गया था, जिला में अब कुल एक्टिव केस 14 हो गए हैं वही 36 लोगों ने कोरोना को मात दी है. मंडी जिला में कुल केस 53 हो गए हैं और अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढे़ं-बस किराये में बढ़ोतरी को लेकर चंद्रशेखर ने सरकार पर साधा निशाना, सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी