हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सुंदरनगर में 3 डॉक्टर समेत 8 लोग पॉजिटिव

By

Published : Sep 22, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 5:09 PM IST

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम संस्कार की करने की प्रक्रिया जारी है और बल्ह की कंसा खड्ड के के किनारे उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा.

Medical college nerchowk
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 की मौत

सुंदरनगर:देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही जिला में कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना से 129 लोगों की मौत हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में मंगलवार दोपहर 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. मृतकों में एक 60 वर्षीय महिला पुरानी मंडी से ताल्लुक रखती थी तो 64 वर्षीय बुजुर्ग जड़ोल थुनाग से सबंधित था तो वहीं तीसरा 77 वर्षीय मृतक हमीरपुर जिला के नादौन का रहने वाला था. तीनों मृतक गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे जिन्होंने मंगलवार दोपहर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अंतिम सांस ली.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि मंगलवार दोपहर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो मंडी जिला तो एक हमीरपुर का रहने वाला था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम संस्कार की करने की प्रक्रिया जारी है और बल्ह की कंसा खड्ड के के किनारे उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा. आपको बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

सुंदरनगर में 3 डॉक्टर, 1 स्वास्थ्य कर्मी सहित 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

सिविल अस्पताल सुंदरनगर के तीन चिकित्सक एक स्वास्थ्य कर्मी सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से स्वास्थ्य कर्मी और दो चिकित्सक सिविल अस्पताल सुंदरनगर से हैं जबकि एक डॉक्टर महाराजा लक्ष्मण सिंह महाविद्यालय के नजदीक से बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 48 वर्षीय व्यक्ति निवासी पुंघ, 30 वर्षीय व्यक्ति निवासी भोजपुर, 51 वर्षीय व्यक्ति शिव मंदिर महादेव, 23 वर्षीय व्यक्ति निवासी जड़ोल भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है. वहीं, दूसरी ओर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और पीएसओ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नितेन कुमार व कार्यकारिणी के 35 पदाधिकारियों ने सात दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है. सुंदरनगर विधानसभा के विधायक राकेश जम्वाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नितेन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने यह कदम उठाया है.

गौर रहे कि बीते रविवार को अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में राकेश जम्वाल व संगठन मंत्री पवन राणा ने भाग लिया था. राकेश जम्वाल की रिपोर्ट रविवार रात पॉजिटिव पाई गई थी. पवन राणा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिर भी एहतियातन के तौर पर सभी लोग आइसोलेट हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक पर हो कार्रवाई: सोहनलाल ठाकुर

Last Updated : Sep 22, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details