मंडी: अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव-2020 के पांचवें दिन विभिन्न खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा ने तीन दिवसीय छिंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर एसपी गुरदेव चन्द शर्मा ने बताया कि छिंज में अंडर-21 आयु वर्ग प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जबकि ओपन प्रतियोगिता वीरवार से आरम्भ होगी. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेले में छिंज दर्शकों के लिए एक मुख्य आकर्षण का केन्द्र है.
उन्होंने कहा कि छिंज भारत का प्राचीन खेल है. आज भी देश के कोने-कोने में इसकी लोकप्रियता है. मेले में देश भर के नामी पहलवान दंगल के दाव-पेंच दिखाएंगे. इस अवसर पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष जानकी दास डोगरा ने पुलिस अधीक्षक को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया.