हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 7 किलो 190 चरस के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचे तस्कर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंडी पुलिस ने चचयोट तहसील में 7 किलो 190 ग्राम चरस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार तीन तस्कर चरस की भारी भरकम खेप झोले में डालकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे.

three charas smuggler arrested in mandi, मंडी में 7 किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में तस्कर.

By

Published : Feb 19, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:34 PM IST

मंडी: जिला में चरस तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले की बात की जाए तो पुलिस ने चचयोट तहसील में 7 किलो 190 ग्राम चरस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार तीन तस्कर चरस की भारी भरकम खेप झोले में डालकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे.

इतने में पुलिस की एसआईयू टीम ने उन्हें देख लिया जिसके बाद घबराए चरस तस्करों की पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी ली और उनके पास से 7 किलो 190 ग्राम चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई. मामला पिछले कल का है.

पुलिस हिरासत में तस्कर.

दो को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया

मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम प्रभारी मनोज वालिया की अगुवाई में चच्योट तहसील के तहत आने वाले देवधार बाड़ा के पास गश्त पर थी. इतने में तीन लोग पैदल चलते हुए आए और पुलिस की टीम को देखकर घबरा गए. दो को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया, जबकि एक व्यक्ति वहां से भाग निकला.

बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से चरस बरामद हुई

थोड़ी दूरी पर पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया. इसके बाद जब इनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से चरस बरामद हुई. पकड़े गए आरोपियों में जयनंद निवासी कश्मिलीधार डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी उम्र 40 वर्ष, ताराचंद निवासी बाड़ा तहसील चच्योट उम्र 65 वर्ष और महेश कुमार निवासी बागी डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी उम्र 25 वर्ष हैं.

एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इस बात को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें-राजधानी शिमला में दर्जनों होटल लगा रहे जल निगम को चूना, मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे पानी

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details