मंडी: उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दरअसल एसडीओ डैहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तरिऊं से चड़ी सड़क का निरीक्षण करने यहां पहुंचे थे.
मामले में तरिऊं के ही एक व्यक्ति पर एसडीओ से अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी के आरोप लगे हैं. इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के सुकेत मंडल के सहायक अभियंता ने सुंदरनगर उप-पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सुंदरनगर थाना में शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि जब वे तरिऊं से चड़ी सड़क का निरीक्षण करने जा रहे थे, तो तरिऊं के व्यक्ति संतराम ने उनका रास्ता रोका और बहसबाजी करने लगा. साथ ही उनसे अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी भी दी.
वहीं, मामले पर सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें -डायन कहने पर महिला ने 10 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत