सुंदरनगर: पिछले कई दिनों से आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अंतर्गत शुकदेव वाटिका के समीप पेयजल सप्लाई की मेनपाइप लाइन 2 जगह से टूटी हुई है. इन पाइपों से लगातार हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ होकर नाले में गिर रहा है.
सुंदरनगर में हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, विभाग ने जल्द दिया समस्या के समाधान का आश्वासन - सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा
आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अंतर्गत शुकदेव वाटिका के समीप पीने के पानी की मेन स्पलाई की पाइपें 2 जगह से टूटी हुई हैं. सूरज सेन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरनगर की शुकदेव वाटिका के समीप 2 जगह से विभाग की पानी की पाइपों से हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ में बह रहा है.
इस समस्या को लेकर सुंदरनगर की एक समाजिक संस्था के अध्यक्ष सूरज सेन के नेतृत्व में लोगोंन ने आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा को एक लिखित शिकायत सौंपी है.
सूरज सेन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरनगर की शुकदेव वाटिका के समीप 2 जगह से पानी की पाइपों से हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ में बह रहा है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. जल्द से जल्द पाइप इन को विभाग ठीक करे.
मामले को लेकर आईपीएच विभाग के अधिशासी भियंता सुंदरनगर अनिल वर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है. स्पॉट पर विभाग की राइजिंग मेन पाइपें मौजूद हैं और इन्हें ठीक करने के लिए बड़ा गढ्ढा करना पड़ता है. अनिल वर्मा ने कहा कि मौसम साफ होते ही समस्या को ठीक करवा दिया जाएगा.