सराज/मंडी:जिला मंडी की सराज घाटी के देव कांढा में बुधवार को हजारों लोगों की भीड़ ने अपने इष्ट देवता देव श्री मतलोड़ा के दरबार में हाजरी भारी. कोरोना काल में मंडी व कुल्लू की सराज घाटी के सबसे बड़े क्षेत्र में पूजे जाने वाले बड़ा देओ के इस वार्षिक कार्यक्रम में हालांकि बहुत कम लोगों के आने के क्यास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भीड़ के अब तक के पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिए.
बड़ा देओ मतलोड़ा के हारियान हेमराज ने बताया कि इस बार देवता की कार्तिक पूजा के इस समागम में हजारों लोगों ने शिरकत की और देवता का आशीर्वाद लिया. देवता का यह वार्षिक होम सामूहिक मुंडन संस्कारों के लिए याद किया जाता है.
मान्यता है कि इस स्थान पर बच्चों के मुंडन संस्कार करवाने से बालकों को देवता का तत्काल आशीर्वाद मिलता है. इसे सराज घाटी के देव कांढा नामक स्थान पर, जिसकी ऊंचाई 10 हजार फुट के आसपास है पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है.