मंडी: विश्वविख्यात धार्मिक एवं पर्यटन स्थल माता शिकारी देवी मंदिर जाने पर प्रतिबंध के साथ-साथ अब क्षेत्र में कल वीरवार से आगामी आदेशों तक धारा 144 भी लागू कर दी गई (Section 144 implemented in Shikari Devi area) है. नियमों को ठेंगा दिखाकर मंदिर जाने वाले स्थानीय लोगों, ट्रैकर और पर्यटकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. प्रशासन द्वारा शिकारी देवी की पहाड़ी जाने के लिए प्रतिबंध के बावजूद लोगों द्वारा नियमों की अवेहलना कर लगातार इस क्षेत्र का रूख करने की शिकायतों के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं.
बता दें कि विश्वविख्यात शिकारी देवी मंदिर (Shikari Devi Temple Mandi) समुद्र तल से 11 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. थुनाग प्रशासन द्वारा ऐतिहातन तौर पर शिकारी देवी की पहाड़ी पर हिमपात को देखते हुए नवंबर से मार्च तक मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. इस कारण शिकारी देवी मंदिर जाने के लिए प्रशासन द्वारा करसोग, गोहर और जंजैहली और अन्य संपर्क मार्गों से लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं आगामी दिनों में भारी हिमपात की संभावना है.