हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब शिकारी देवी जाने पर होगी गिरफ्तारी, प्रशासन ने क्षेत्र में लागू की धारा 144 - अब शिकारी देवी जाने पर होगी गिरफ्तारी

अब गैर कानूनी तरीके से शिकारी देवी मंदिर (Shikari Devi Temple Mandi) जाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. दरअसल, प्रशासन की मनाही के बावजूद भी लोग नियमों की अवेहलना करते हुए लगातार इस क्षेत्र का रूख कर रहे हैं. जिसकी शिकायते भी प्रशासन को मिल रही है.

अब शिकारी देवी जाने पर होगी गिरफ्तारी.
अब शिकारी देवी जाने पर होगी गिरफ्तारी.

By

Published : Dec 29, 2022, 9:05 AM IST

मंडी: विश्वविख्यात धार्मिक एवं पर्यटन स्थल माता शिकारी देवी मंदिर जाने पर प्रतिबंध के साथ-साथ अब क्षेत्र में कल वीरवार से आगामी आदेशों तक धारा 144 भी लागू कर दी गई (Section 144 implemented in Shikari Devi area) है. नियमों को ठेंगा दिखाकर मंदिर जाने वाले स्थानीय लोगों, ट्रैकर और पर्यटकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. प्रशासन द्वारा शिकारी देवी की पहाड़ी जाने के लिए प्रतिबंध के बावजूद लोगों द्वारा नियमों की अवेहलना कर लगातार इस क्षेत्र का रूख करने की शिकायतों के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि विश्वविख्यात शिकारी देवी मंदिर (Shikari Devi Temple Mandi) समुद्र तल से 11 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. थुनाग प्रशासन द्वारा ऐतिहातन तौर पर शिकारी देवी की पहाड़ी पर हिमपात को देखते हुए नवंबर से मार्च तक मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. इस कारण शिकारी देवी मंदिर जाने के लिए प्रशासन द्वारा करसोग, गोहर और जंजैहली और अन्य संपर्क मार्गों से लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं आगामी दिनों में भारी हिमपात की संभावना है.

अब शिकारी देवी जाने पर होगी गिरफ्तारी.

मौसम अनुकूल न होने के बावजूद लोग वहां जा रहे थे. इसकी शिकायतें मिलने के बाद अब प्रशासन ने क्षेत्र और सड़क मार्गों पर धारा 144 लगा दी है. बर्फबारी के बीच अक्सर शिकारी माता के पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पर्यटक और श्रधालु पहुंच जाते हैं. इससे पूर्व भी कई बार शिकारी देवी मंदिर परिसर और मार्गों पर बर्फबारी में लोगों की फंसने और मृत्यु तक होने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं. जानकारी देते हुए एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि मौसम विपरीत रहने के बावजूद लोगों द्वारा शिकारी देवी मंदिर जाने की शिकायतें प्रसाशन को मिल रही हैं. इसके चलते अब क्षेत्र और मंदिर जाने वाले विभिन्न सड़क मार्गों पर आगामी आदेशों तक धारा 144 के आदेश जारी कर दिए जो कल वीरवार से लागू हो जाएंगे. नियम न मानने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार के दिए सेवा विस्तार को वापिस लेने के खिलाफ दाखिल की थी याचिका, हाई कोर्ट में हुई खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details