धर्मपुर: जिला मंडी में धर्मपुर उपमंडल की ब्रांग पंचायत के भडयार में बनी मस्जिद में 26 फरवरी 2020 से बाहरी प्रदेशों के 13 लोग डटे हुए हैं. इसकी भनक पुलिस को लगने पर तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है और मस्जिद से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में निजामुदीन तबलीग मामले का पता लोगों को लगने पर यहां भी लोगों में हड़कपं मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना धर्मपुर को दी. पुलिस ने बिना देरी किए इस पर कार्रवाई करते हुए भडयार का दौरा किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी इसके बारे में सूचित किया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी बाहरी प्रदेशों से आए लोगों का मेडिकल चेकअप किया और उन्हें वहां से बाहर न निकलने और किसी से भी न मिलने की सलाह दी है. बाहरी राज्यों से आए इनमें 10 लोग दिल्ली, दो यूपी और एक महाराष्ट्र का शामिल है.
हालांकि, लोगों का कहना है कि यह लोग खुले में घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही इनका मेडिकल चेकअप तीसरे दिन करने की बात कही है, ताकि कोई लक्षण कोरोना वायरस के दिखाई देने पर इन्हें यहां से नेरचौक भेजा जायेगा.