हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह में चोरों ने बुजुर्ग महिला के घर में लगाई सेंध, 50 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ - Theft case in mandi

बल्ह उपमंडल के डडौर गांव में सामने आया है. जहां बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के घर को निशाना बनाया और 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 20, 2020, 10:49 AM IST

बल्ह/मंडी:प्रदेश में चोरी और ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला बल्ह उपमंडल के डडौर गांव में सामने आया है. जहां बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के घर को निशाना बनाया और 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बल्ह उपमंडल के डडौर में चोरों ने एक बुजुर्ग महिला के घर में सेंध लगाकर 50 हजार रुपये नकद ले उड़े. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता दुर्गा देवी एक दिन पहले बैंक से पेंशन के 50 हजार रुपये निकाल कर लाई थी. महिला किसी काम से घर से बाहर गई थी, इसी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने कमरे के दरवाजे में लगा ताल तोड़ कर आलमारी से रखे पैसों पर हाथ साफ किया. डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया बल्ह पुलिस मोबाइल लोकेशन खंगाल चोरी का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें :सीएम जयराम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, विधानसभा अध्यक्ष आईजीएमसी में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details