बल्ह/मंडी:प्रदेश में चोरी और ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला बल्ह उपमंडल के डडौर गांव में सामने आया है. जहां बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के घर को निशाना बनाया और 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बल्ह उपमंडल के डडौर में चोरों ने एक बुजुर्ग महिला के घर में सेंध लगाकर 50 हजार रुपये नकद ले उड़े. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.