सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की कलौहड़ के शिकारी गांव में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. पंचायत प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में शिकारी गांव के राजकुमार ने बताया कि सोमवार रात वह अपने परिवार के साथ सोया हुआ था. चोरों ने आधी रात सेंधमारी कर ड्राइंग रुम में रखी अलमारी से करीब सात तोले सोने के गहने और दो साड़ियों को चुरा लिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले चोरों ने धारंडा गांव में भी दो घरों के ताले तोड़े, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने के बाद उन्होंने साथ लगते शिकारी गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित परिवार को चोरी की घटना का सुबह पता चला, जब उन्होंने कमरे में अलमारी के दरवाजे खुले हुए देखें. घर के मालिक राजकुमार ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान शीला देवी को दी, जिसके बाद प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धारंडा गांव के शिव मंदिर में चोर शिव मंदिर का दानपात्र चुरा कर ले गए थे, जो अगले दिन स्थानीय पीएचसी के पीछे टूटी फूटी हुई अवस्था में मिला. उन्होंने पुलिस प्रशासन ने चोरों को पकड़ने की मांग की है.
डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. डीएसपी ने कहा कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें:ठियोग में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चक्का जाम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन