हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग BJP सोशल मीडिया प्रभारी की दुकान में चोरी, इससे पहले घर में हुई थी आगजनी की घटना - चोरी की घटना

शिकायत के मुताबिक दुकान से लेडीज सूट, जूते, जींस पैंट, सदरी, स्वेटर सहित हॉजरी का सामान चोरी हो गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख के करीब बताई जा रही है.

टूटा हुआ ताला

By

Published : May 11, 2019, 7:34 PM IST

मंडी: उपमंडल करसोग के तहत अशाला में शातिरों ने करसोग भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश ठाकुर की दुकान का ताला तोड़ कर हजारों का सामान साफ कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का दौरा करने के बाद केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी की घटना का पता उस वक्त चला जब मालिक सुबह दुकान खोलने आया तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया. दुकान मालिक ने इसकी सूचना साथ लगते दुकानदारों को दी. इस पर जब पड़ोसी दुकानदारों को साथ लेकर दुकान के अंदर छानबीन की गई तो वहां से काफी मात्रा में समान गायब पाया गया. जिसकी सूचना दुकान मालिक व करसोग भाजपा के मीडिया प्रभारी रजनीश ठाकुर ने पुलिस दी. जिस पर थाना करसोग से एएसआई बलवीर ने मौका स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.


शिकायत के मुताबिक दुकान से लेडीज सूट, जूते, जींस पैंट, सदरी, स्वेटर सहित हॉजरी का सामान चोरी हो गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने भी गहनता से छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि करीब 2 माह पहले भी सोशल मीडिया प्रभारी के घर में आगजनी की घटना हो गई थी. जिसमें रजनीश ठाकुर को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस मामले पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उनकी दुकान में चोरी हो गई है. जिसकी क्षेत्र के लोगों में अब काफी चर्चा है.

करसोग के डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ही मामलों की गहनता से छानबीन की जा रही है.

पढ़ें- 14 मई को ठियोग में रैली करेंगी प्रियंका गांधी, जुटेंगे हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details