मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में शहर के सैण मोहल्ले में स्थित प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में बीती देर रात चोरों ने दानपात्र को तोड़करचोरी की है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के पहरे पर कई सवाल खड़े किए हैं. लगाता चोरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. कल तक जो चोरी घर में हुआ करती थी अब वह अब वो मंदिर तक पहुंच गई है. लेकिन चोरों की हरकत को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस बात का ज्ञान ही नहीं था कि मंदिर परिसर पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद:बता दें, चोरों की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. बीती रात को दो चोर मंदिर परिसर पहुंचे और सिद्ध गणपति मंदिर के बाहर रखे दानपात्र को लोहे की रॉड से तोड़ने लग गए. दोनों ने काफी मशक्कत के बाद दानपात्र को खोला और उसमें चढ़ावे के तौर पर चढ़ाई गई राशि को अपनी झोली में डाला और निकलते बने. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.