मंडी: जिले की चौहार घाटी के टिंडुनाला गांव में स्लेट नुमा दुकान के अंदर रखी लहसुन की खेप पर मंगलवार रात को चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने लकड़ी के दरवाजे पर लगाए ताले को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया.
चोरी की इस वारदात से प्रभावित किसान मुकती राम (70) पुत्र कालू राम निवासी गांव मरखाण ने बताया कि उसने लहसुन की फसल को कड़ी मेहनत से तैयार कर सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे दुकान में स्टोर किया था. बुधवार सुबह कुछ और फसल को स्टोर करने के लिए वे जब दुकान में पहुंचा तो उसने देखा कि लहसुन की स्टोर की गई दस कविंटल खेप गायब है. जिसके बाद उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित किसान का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
मुकती राम ने बताया कि लगभग एक लाख बीस हजार की राशि की चपत लगी है. मुकती राम चोरी वारदात से काफी सहमा हुआ है. उसने चोरी मामले को देव अदालत में ले जाने की भी बात कही है.