हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी भेजने के लिए दुकान में रखा लाखों का लहसुन चोरी, घटना से सहमे किसान

मंडी की चौहार घाटी के टिंडुनाला गांव में चोरों ने एक स्लेट नुमा दुकान के अंदर रखी लहसुन की खेप पर हाथ साफ कर लिया. प्रभावित किसान का कहना है कि उसे लगभग एक लाख बीस हजार की राशि की चपत लगी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 13, 2019, 8:44 PM IST

मंडी: जिले की चौहार घाटी के टिंडुनाला गांव में स्लेट नुमा दुकान के अंदर रखी लहसुन की खेप पर मंगलवार रात को चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने लकड़ी के दरवाजे पर लगाए ताले को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया.

चोरी की इस वारदात से प्रभावित किसान मुकती राम (70) पुत्र कालू राम निवासी गांव मरखाण ने बताया कि उसने लहसुन की फसल को कड़ी मेहनत से तैयार कर सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे दुकान में स्टोर किया था. बुधवार सुबह कुछ और फसल को स्टोर करने के लिए वे जब दुकान में पहुंचा तो उसने देखा कि लहसुन की स्टोर की गई दस कविंटल खेप गायब है. जिसके बाद उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित किसान का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

कॉन्सेप्ट इमेज

मुकती राम ने बताया कि लगभग एक लाख बीस हजार की राशि की चपत लगी है. मुकती राम चोरी वारदात से काफी सहमा हुआ है. उसने चोरी मामले को देव अदालत में ले जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें-वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती में नहीं दिख रहा युवाओं का जोश, कम संख्या में पहुंच रहे प्रतियोगी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने कहा कि जल्द पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह तक पहुंचेगी.

बता दें कि घाटी में इस बार लहसुन फसल की बंपर पैदावार हुई है. किसानों को घाटी में ही 70 से 80 रुपये प्रति किलो लहसुन के दाम मिल रहे हैं. पर्यटकों की आवाजाही से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. बाहरी सब्जी मंडी में लहसुन बारह हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है. चोरी की इस प्रकार की वारदातों से किसान सहमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details