हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कौल सिंह ने प्रदेश सरकार पर जड़ा चौहारघाटी की अनदेखी का आरोप, बोले- ठप हुआ विकास

समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर पचीस हजार रुपये की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की.

थलटूखोड़ का तीन दिवसीय सायर मेले का समापन

By

Published : Sep 23, 2019, 11:22 AM IST

मंडी: चौहारघाटी के थलटूखोड़ का तीन दिवसीय सायर मेले का समापन हो गया. समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर पचीस हजार रुपये की नगद राशि मेला कमेटी को भेंट की

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी 1977 मे हिमाचल प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र हुआ करता था. विधायक बनने के बाद दुर्गम चौहारघाटी को उन्होंने आदर्श घाटी का स्वरूप दिलाया है. चौहारघाटी की हर पंचायत में दसवीं, जमा दो तक का स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और सड़क सुविधाएं मुहैया करवाई, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही चौहारघाटी में विकास के काम ठप्प पड़े हुए हैं.

समारोह में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

थलटूखोड़ से मढ़ बस चार माह से बंद है. जिससे लटराण पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. थलटूखोड़ से पजौंड़ सड़क के लिए पूर्व सरकार के समय मे बजट स्वीकृति दी गई थी, लेकिन थलटूखोड़ से ग्रामण तक यातायात आवाजाही नही हो रही है. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक की नाकामी को दर्शाता है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में ठप्प पड़े विकास कार्यों के मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से विशेष रूप से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाए गए तो तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details