मंडी: परंपरा के अनुसार मंडी जिला के हर घर में अंगीठा जलाने की रस्म निभाई गई. शहरों और गांवों में दिनभर जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ टोलियां देर शाम तक लोहड़ी मांगती रहीं. सुंदरनगर की रोपा विकास समिति ने भी लोहड़ी पर अंगीठा जलायी. वहीं, लोग वीरवार सुबह घरों में खिचड़ी बनाकर ईष्ट देवताओं को चढ़ाने की परंपरा निभाई जा रही हैं.
खिचड़ी खिलाने की परंपरा
इस दिन सगे संबंधियों सहित आसपड़ोस को खिचड़ी खिलाने की परंपरा है. मंडी और इसके साथ लगते जिलों में शायद ही कोई घर ऐसा होगा जहां पर आज माश की दाल की खिचड़ी न बनी हो.
हिंदी पंचांग के अनुसार आज शुरू हो रहा है माघ महीना
14 जनवरी को दिनभर दान करना शुभ है. अपनी इच्छा और दान पुण्य कर ग्रहों की शांति की जा सकती है. हिंदी पंचांग के अनुसार आज धर्मी महीना यानी माघ शुरू हो रहा है. इस दिन दान की परंपरा पूरा माह तक जारी रहती है. यूं तो लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है लेकिन हिमाचल में मकर संक्रांति को आम भाषा में लोहड़ी कहा जाता है. इस दिन की खासियत यह है कि आज माश की दाल की खिचड़ी को देसी घी, दूध और मक्खन के साथ परोसा जाता है.