मंडीःहिमालयन ब्लड डोनर्स हिमाचल प्रदेश के फाउंडर एवं अध्यक्ष हेमराज वर्मा की गुजरात में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना मिलने से उनके गृह क्षेत्र सुंदरनगर में शोक की लहर है. हेमराज वर्मा पिछले लंबे समय से समाज सेवा के साथ जुड़े रहे थे और आज तक मात्र फोन कॉल के माध्यम से ही 1500 से अधिक लोगों को रक्त निशुल्क मुहैया करवाकर जान बचा चुके हैं. हेमराज वर्मा की 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन मौत होने से हर कोई स्तब्ध है.
गुजरात में दे रहे थे ड्यूटी
आपको बताते चलें कि हेमराज वर्मा मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे और वर्तमान में गुजरात में अपनी ड्यूटी दे रहे थे. सूत्रो से मिली जानकारी से पता चला है कि हेमराज वर्मा बीते 2 सप्ताह पहले ही अपनी पत्नी को सुंदरनगर के सिहली में अपने घर छोड़कर वापिस गुजरात गए थे, लेकिन अब उनकी गुजरात में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
हेमराज वर्मा जन सेवा के लिए हिमालय ब्लड डोनर्स के साथ अन्य कई संस्थाओं के सहयोग से 2 दर्जन से अधिक कैंप में आज तक 3000 यूनिट से अधिक ब्लड इकट्ठा कर जिला अस्पताल को प्रदान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ऊना में विजिलेंस की कार्रवाई: 20 हजार रिश्वत लेते हुए SBI बैंक के दो कर्मी गिरफ्तार