करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में जनहित से जुड़े मुद्दे इस बार विधानसभा सदन में खूब गूंज रहे हैं. यहां मंगलवार को युवा विधायक दीपराज ने विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़े संस्थान न होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि करसोग स्पोर्ट्स मिस्टर के विधानसभा के साथ लगता क्षेत्र है. ऐसे में यहां भी स्पोर्ट्स एकेडमी सहित अन्य बड़े संस्थान खोले जाएं. ताकि क्षेत्र के हजारों युवाओं को इसका लाभ मिल सके.
हर विधानसभा क्षेत्र में खोली जाए स्पोर्ट्स एकेडमी:दीपराज ने कहा कि हिमाचल खेल के क्षेत्र में इतना सक्षम होना चाहिए कि यहां के युवाओं को खेलों में केरियर बनाने के लिए बाहरी राज्यों का रुख न करना पड़े. उन्होंने कहा कि हर युवा का सपना होता है कि वे खेलों में करियर बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सके. ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में खेल के प्रति लगन और समर्पण की भावना है. यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन युवाओं को स्पोर्ट्स में सफलता तभी मिल सकती है. अगर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स एकेडमी खोली जाए.