मंडी: विधानसभा के बजट सत्र में जल शक्ति विभाग में आउट आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा पुनः बहाल करने का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा. यह बात शनिवार को द्रंग से भाजपा विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने कही. पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा भाजपा के समय जो प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी रखे गए थे, उनको कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं, जो कि प्रदेश के हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ धोखा हैं.
उन्होंने कहा इस मुद्दे को वह बजट सत्र के दौरान प्रमुखता के साथ उठाएंगे. इससे पूर्व विधायक पूर्ण चंद की अगुवाई में आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया. इस दौरान जल शक्ति विभाग सुंदरनगर डिवीजन के आउटसोर्स कर्मचारी हरीश कुमार ने बताया कि जिला मंडी के समस्त डिविजनों में आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं. उन्हें शिमला क्लीन वेज कंपनी के तहत 2019 में नियुक्त किया गया था.