मंडी: बिना पूंछ के बछड़ा, एक आंख वाला मुर्गा ऐसा तो पहले सुना होगा, लेकिन बिना आंख वाला चूजा हुआ, ये बात कुछ अचरज सी लगती है. आज एक ऐसी ही बिना आंख के चूजे की कहानी सुनाते हैं. एक मुर्गी ने दस चूजे तैयार किए हैं, जिनमें नौ चूजे पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन एक चूजा बिना आंख के ही पैदा हुआ है.
यह मामला पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत जिल्हण के लखवाण(घटासनी) गांव का है. ग्रामीण रमेश चंद की मुर्गी ने दस चूजों में से एक चूजा बिना आंख के साथ पैदा हुआ है. रमेश का कहना है कि उन्होंने मुर्गी के नीचे बारह अंडे रखे हुए थे, जिसमें दो अंडे खराब हो गए. दस चूजे तैयार हुए हैं, लेकिन इनमें एक चूजा बिना बिना आंख के पैदा हुआ है. तीन दिन का यह चूजा हालांकि दाना चोकर ठीक खाता है, लेकिन इसे हाथ में लेकर दाना खिलाना पड़ता है. यह चलता भी है, लेकिन दिखाई कुछ नहीं देता. इसके चलते इस चूजे को अन्य चूजों से अलग कमरे में ही रखना पड़ता है. पानी भी हाथ में प्याली लेकर इसका मुंह डुबो कर पिलाया जाता है.