करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना के दो नए पॉजीटिव केस आने के बाद शनिवार को सुबह पूरा बाजार बंद रहा. कोरोना महामारी फैलने के अंदेशे को कम करने के लिए पूरे बाजार को सेनिटाइज किया गया. इस दौरान बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़ा था.
कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त चल रहे करसोग में अब कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने लगे हैं. उपमंडल में अब तक लिए गए 463 सैंपल्स में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
शुक्रवार को भी पांगणा के कतियाना और करसोग में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. कोरोना के नए केस सामने आने के बाद प्रशासन ने महामारी से बचने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं. इसमें सबसे पहले तो करसोग बाजार को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया, ताकि भविष्य में महामारी फैलने के अंदेशे को कम किया जा सके.
इसके अतिरिक्त लोगों से भी अनावश्यक बाजार नहीं आने की अपील की गई है. लोगों को कहा गया है कि अगर बहुत ही जरुरी हो तभी वे अपने घरों से बाहर निकलें. सार्वजनिक स्थलों में जाते वक्त हमेशा मास्क का प्रयोग करें.