मंडी: पदभार संभालने के बाद किसान कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया आज पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने के बावजूद आज देश और प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय है.
देश की आर्थिकी को नया स्वरूप देने वाला अन्नदाता बुरी तरह से परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवारा जानवरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. दिन के समय बंदर व सुअर किसान की फसलों को चट कर रहे हैं. दूसरी ओर रात के समय आवारा घुमने वाली गाय खेतों में जाकर फसलें तबाह कर रही है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार जरा भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 2017 में किसानों की आय दोगुनी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज किसानों की हालत किसी से छिपी नही है.