हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय, बुरी तरह से परेशान है अन्नदाता' - अन्नदाता की स्थिती

किसान कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ने किसानें की समस्याओं को लेकर कहा कि देश की आर्थिकी को नया स्वरूप देने वाले अन्नदाता की स्थिति देश में आज दयनीय है.उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवारा जानवरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.

देश में किसानों की हालत दयनीय

By

Published : Sep 30, 2019, 7:22 PM IST

मंडी: पदभार संभालने के बाद किसान कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया आज पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने के बावजूद आज देश और प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय है.

देश की आर्थिकी को नया स्वरूप देने वाला अन्नदाता बुरी तरह से परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवारा जानवरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. दिन के समय बंदर व सुअर किसान की फसलों को चट कर रहे हैं. दूसरी ओर रात के समय आवारा घुमने वाली गाय खेतों में जाकर फसलें तबाह कर रही है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार जरा भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 2017 में किसानों की आय दोगुनी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज किसानों की हालत किसी से छिपी नही है.

उन्होंने कहा कि जिला मंडी के 6 विधानसभा क्षेत्रों में शीघ्र ही किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी और जिला की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा. उन्होंने पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि किसान कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी उन्हें सौंप कर पार्टी ने जो विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने के लिए दिन रात मेहनत करेंगें.

ये भी पढ़ें:नैना देवी मंदिर में प्लास्टिक की जगह इस्तेमाल होंगे असली फूल, मेला अधिकारी ने जारी किए निर्देश

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनसहयोग से किसान के हितों को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की जाएगी. इसके बाद भी अगर सरकार किसानों की समस्याओं का हल नही करती है तो वह संघर्ष की राह अपनाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details