करसोग: लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ने कोरोना से निपटने के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग किया है. करसोग उपमंडल की चुराग पंचायत ने पहल करते हुए अपने स्तर पर नियमों को सख्ती के साथ लागू कर दिया है.
पंचायत में आने से पहले दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट
कारोबार के सिलसिले में बाहरी राज्य के आने व्यापारियों को चुराग पंचायत में कदम रखते ही सबसे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके बाद ही कारोबारियों को पंचायत के भीतर सामान बेचने की अनुमति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त बाहरी राज्य से आने वाले श्रमिकों को भी कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लाना अनिवार्य होगा.
अगर कोई व्यक्ति कार्य के लिए बाहरी राज्यों से लेबर लेकर आता है तो ऐसे सभी लोगों को भी पहले इसकी सूचना पंचायत को देनी होगी. यही नहीं करसोग उपमंडल में कोरोना की दूसरी लहर में लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए पंचायत परिधि में लोकल लोगों के लिए भी नियम सख्त कर दिए गए हैं.
बिना मास्क और मास्क सही से न पहनने पर लगेगा जुर्माना
अब सार्वजनिक स्थानों या फिर बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर, सही तरीके से मास्क न पहनने और शारीरिक दूरी न रखने पर पंचायत अपने स्तर पर ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाएगी. इस पैसे को लोगों के कल्याण और पंचायत के विकासकार्यों पर ही खर्च किया जाएगा. पंचायत ने निर्णय को सख्ती से लागू करने से पूर्व वीरवार को जागरूकता अभियान भी छेड़ा. इसमें जनप्रतिनिधियों ने बाजार सहित हर वार्ड में जाकर लोगों को जागरूक किया और कोरोना से जंग जीतने के लिए सहयोग की अपील की.
इसके बाद भी अगर नियमों की अवहेलना होती है तो पंचायत अपने स्तर पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर देगी. चुराग पंचायत में लोगों को जागरूक करने के लिए घरों और दुकानों के बाहर पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं. पंचायत ने अपने खर्च पर यह पोस्टर तैयार किए हैं. इसमें लोगों से बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी के नियमों की पालना, बिना मास्क घरों से बाहर न निकलने और सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने का संदेश दिया गया है.
चुराग पंचायत प्रतिनिधि लोगों से कर रहे सहयोग की अपील
पंचायत प्रतिनिधि खुद लोगों को कोरोना से जंग जीतने के लिए लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं. चुराग पंचायत के उपप्रधान चेतन शर्मा ने बताया कि करसोग में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए पंचायत की मीटिंग हुई. मीटिंग में पंचायत के स्तर पर कुछ निर्णय लिए गए हैं. इसमें बाहरी राज्यों से पंचायत परिधि में प्रवेश करने वाले लोगों को पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
इसके साथ सभी लोगों को सही तरह से मास्क लगाना और शारीरक दूरी बनाकर रखनी होगी. इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर नियमों की पालना नहीं की जाती है तो पंचायत ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाएगी.
ये भी पढ़ें:मदद के लिए आगे आया सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को पहुंचा रहा खाना