करसोग:उपमंडल करसोग की कई पंचायतों में लोगों को नियमित पानी की सप्लाई के लिए अभी इंतजार करना होगा. जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के तहत परलोग-माहूंनाग उठाऊ पेयजल योजना की टेस्टिंग अब मई माह के पहले सप्ताह में होगी. बिजली की दिक्कत के कारण विभाग में ये निर्णय लिया है.
जल शक्ति विभाग ने बिजली बोर्ड को जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारू करने को कहा है, ताकि तय समय में पेयजल योजना की टेस्टिंग हो सके. इसके बाद इस योजना से लोगों को पानी की नियमित सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी.
9 पंचायतों में लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी
परलोग-माहूंनाग उठाऊ पेयजल योजना पर 11.55 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. इस योजना से 9 पंचायतों में लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी. इसमें बलिंडी, चुराग, काहणों, खील, माहूंनाग, कांडी सपनोट, सरत्योला, शोरशन व मशोग पंचायतें शामिल हैं.
इस पेयजल योजना की टेस्टिंग का कार्य पहले इस माह किया जाना था, लेकिन बिजली की दिक्कत की वजह से ये कार्य नहीं किया जा सका. सर्दियों में पड़े सूखे के बाद उपमंडल में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा रहा है.