सराज:मंडी जिले के सराज क्षेत्र के थुनाग में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. थुनाग बाजार की बात करें या गांव मोहल्लों की, आवारा कुत्तों की दहशत से हर कोई परेशान है. यहां आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके स्थानीय पंचायत द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है.
एचआरटीसी चालक को आवारा कुत्ते ने काटा:बीते दिन यानी सोमवार को एक एचआरटीसी चालक को ड्यूटी के दौरान आवारा कुत्ते द्वारा काटने का मामला सामने आया है. सोमवार को एचआरटीसी बस में ड्यूटी पर तैनात चालक ध्यान सिंह ठाकुर जैसे ही बस से उतरकर थुनाग बस स्टैंड पर पहुंचा कि एकाएक एक आवारा कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया. चालक ने भागकर अपनी जान बचाई.
सराज के थुनाग में आवारा कुत्तों का आतंक 14 किलोमीटर दूर जाकर लगवाया टीका: वहीं, इसके बाद चालक, सामुदायिक स्वास्थय केंद्र थुनाग में इलाज के लिए गया लेकिन वहां भी सभी टीके उपलब्ध नहीं थे. सीएचसी में दो टीके लगाने के बाद चालक ध्यान सिंह को करीब 14 किलोमीटर दूर जंजैहली जाना पड़ा जहां अस्पताल में तीसरा टीका लगाया. ऐसे में जहां एक तरफ सीएचसी थुनाग में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की पोल खुली तो वहीं, दूसरी तरफ चालक को दर्द के साथ-साथ परेशानी और आर्थिक खर्चा भी उठाना पड़ा.
स्थानीय लोगों की प्रशासन और पंचायत से मांग: थुनाग वासियों का कहना है कि वह कई बार पंचायत को आवारा कुत्तों की समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों का आतंक इतना है लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है. खासकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों का घर से अकेले बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने पंचायत और प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की इस समस्या का जल्द समाधान करें. अन्यथा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:ITI Joginder Nagar के प्रशिक्षु घर द्वार पर दे रहे ब्यूटीशियन समेत ये दो सेवाएं, डॉउनलोड करें ये App