मंडी/सुंदरनगर: 84 किलोमीटर लंबे बनने वाले किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत गडामोडा से स्वारघाट के कैंची मोड तक और सुंदरनगर के भवाणा से लेकर नागचला तक ठप पड़े फोरलेन निर्माण को जल्द गति मिलनी वाली है. एनएच प्राधिकरण ने इसके लिए कंपनी को 250 करोड़ का टेंडर अलॉट कर दिया है.
बता दें कि जल्द ही लुधियाणा की सीगल इंडिया लिमिटेड कंपनी दोनों स्थानों पर ठप पड़े फोरलेन निर्माण को गति देने के लिए कार्य शुरू करेगी. गौरतलब है कि इस रूट पर बनने वाली 5,070 मीटर लंबी 5 टनलों, जिनमें से ज्यादातर का निर्माण कार्य आधा से ज्यादा हो गया है और 17 बड़े पुल, 28 छोटे पुलों के साथ 248 कलवर्ट (पुलियां) व एक स्थान पर ओवर फ्लाई का निर्माण भी प्रस्तावित है. इन कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अभी तक टेंडर नहीं हुआ है.
किरतपुर-नागचला फोरलेन का निर्माण कार्य 14 नवंबर, 2013 को शुरु हुआ था. उस समय निर्धारित शर्त के अनुसार ये कार्य नवंबर 2016 में पूरा हो जाना चाहिए था. कार्य गति न पकड़ने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने इसका निर्माण की समय सीमा बढ़ा कर फरवरी 2018 कर दिया, लेकिन फोरलेन का टैंडर लेने वाली कंपनी ने बीच में ही निर्माण कार्य छोड़ दिया. जिसके बाद करीब दो साल से निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है.