मंडी: धार्मिक पर्यटन स्थल पराशर से वापस लौट रही एक टैंपो ट्रेक्स रविवार दोपहर को सुक्कासर के पास खाई में गिर गई. हादसे में 12 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 16 लोग घायल हो गए हैं. इनमें चार गंभीर रूप से घायलों को कटौला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है.
पराशर में खाई में गिरी टेम्पो ट्रेक्स,1 बच्चे समेत 2 की मौत, 16 घायल - पराशर
2019-06-30 12:50:33
पराशर में खाई में गिरी टेम्पो ट्रेक्स,1 बच्चे समेत 2 की मौत, 16 घायल
जानकारी के अनुसार पधर उपमंडल के तीन परिवारों के 18 सदस्य रविवार को छु्ट्टी के दिन घूमने के लिए पराशर गए थे. वापसी में पराशर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सुक्कासर के पास अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा. हादसे में 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से कटौला लाया गया. जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य चार को उपचार के लिए जोनल अस्पताल भेजा गया है. 12 घायलों का सीएचसी कटौला में ही उपचार चल रहा है.
मृतकों की पहचान 12 वर्षीय गोपाल और 45 वर्षीय केसरू देवी के रूप में हुई है. पुलिस घटनास्थल में हादसे को लेकर तथ्य जुटा रही है. वहीं, घायलों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. फिलहाल, हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अभी तक पराशर हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है. घायलों को जोनल अस्पताल मंडी व सीएचसी कटौला में उपचार दिया जा रहा है.
बता दें कि धार्मिक पर्यटन स्थल पराशर में इस सीजन में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को हुए हादसे ने भी गहरे जख्म परिजनों को दे दिए हैं.