मंडी: वैश्विक महामारी कोरोना के बीच 10 सितंबर से छोटी काशी मंडी में मंदिर खोलने की तैयारियां जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुसार जारी कर दी है. मंदिर खुलने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के द्वारा एसओपी जारी की गई है जिसके अनुसार ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं.
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने बताया कि एसओपी के द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक केवल स्वस्थ्य लोगों को ही मंदिर में जाने की इजाजत रहेगी, जबकि फ्लू जैसे लक्षणों वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करते समय एसओपी प्रोटोकॉल को मानना होगा और सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हाथों को सैनिटाइज करना सुनिश्चित करना होगा. वहीं, मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं का मूर्तियों धार्मिक किताबों घंटियों इत्यादि छूना भी वर्जित रहेगा.
- केवल स्वस्थ्य लोगों को ही मंदिर में जाने की इजाजत रहेगी.
- फेस मास्क लगाना जरूरी होगा.
- सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा.
- हाथों को सेनिटाइज करना सुनिश्चित करना होगा.
- श्रद्धालु किसी भी मूर्ति को नहीं छू सकते हैं.
- मंदिरों में ना तो प्रसाद मिलेगा और ना ही पवित्र जल.
- कोई भी श्रद्धालु मंदिर के अंदर प्रसाद लेकर नहीं जाएगा.
- मंदिरों में भजन-कीर्तन पर रहेगी रोक.