मंडी: हिमाचल प्रदेश वोविनाम मार्शल आर्ट की टीम ने राष्ट्रीय वोविनाम प्रतियोगिता में चार मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता भोगेश्वरी इंडोर स्टेडियम गुवाहाटी असम में आयोजित की गई. टीम ने प्रदेश की झोली में एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल डाले हैं.
प्रदेश वोविनाम एसोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में असम वोविनाम एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई गई. हिमाचल प्रदेश वोविनाम टीम में सब जूनियर वर्ग में आर्यन ठाकुर, तुषार ठाकुर, अंशज ठाकुर, अर्श शर्मा, अमन धीमान, पुण्य भारद्वाज, अभय शर्मा , रुपेश कुमार और सीनियर वर्ग में राशि अवस्थी ने भाग लिया. सब जूनियर पुरुष वर्ग में मंडी जिला के अमन धीमान ने फुल कॉन्टैक्ट फाइट इवेंट में 45 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल और अभय शर्मा ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.