करसोग:उपमंडल करसोग में अब सड़कें चकाचक होनी शुरू हो गई है. यहां पीडब्ल्यूडी ( Public Works Department) के चुराग सब डिवीजन के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ) में बनी शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो गया है. इसका निरीक्षण वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने किया.
65 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य
फेज टू में उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी ने इस सीजन में 65 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य तय किया है. इसमें पीएमजीएसवाई में बनी सड़कों सहित एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत सड़कें शामिल हैं. विभाग के मुताबिक इस गर्मी के सीजन में पीएमजीएसवाई के तहत बनी 40 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया जाना है. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में 25 किलोमीटर सड़कों को एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत चकाचक किया जाएगा.
पिछले साल लॉकडाउन की वजह से टारिंग के लिए निर्धारित टारगेट को पूरा नहीं हो सका था लेकिन इस सीजन में बची हुई ऐसी सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा. इसमें कुछ सड़कों की टारिंग का काम अंतिम चरणों में है. इसमें भनेरा-डबरोट-मैंडी सड़क भी शामिल है. इसका कार्य दो से तीन दिनों में पूरा हो जाएगा.